बॉल के पीछे भागा बच्चा, नहर में गिरकर मौत
कानपुर (ब्यूूरो)। दामोदर नगर नहर में 2 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बच्चे के गिरने के बाद बस्ती के लोगों ने जब तक उसे नहर में तलाश कर बाहर निकला, शरीर ठंडा पड़ गया। उसे पास के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।थम चुकी थीं सांसें
दामोदर नगर नहर किनारे बस्ती में रहने वाले राजेंद्र कुमार ने बताया कि उनका दो साल का बेटा घर के बाहर बॉल से खेल रहा था। बॉल उछलकर नहर में बॉल चली गई। बच्चा बॉल लेने के चक्कर में सीधे नहर में जा गिरा। पड़ोसियों की चीख पुकार सुन बच्चे की मां और परिवार के लोग दौड़े। बच्चे को बचाने के लिए कई लोग नहर में कूद गए। 10 से 15 मिनट तक तलाश के बाद बच्चे को से बाहर निकाला।
परिवार की लापवाही से
बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। हनुमंत विहार थाने एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पूरा हादसा परिवार की लापरवाही से हुआ। दो साल के बच्चे को खेलने के लिए घर के बाहर छोड़ दिया था। इसके चलते बॉल खेलते-खेलते नहर में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। बच्चे के नहर में गिरने के बाद जब तक उसे खोजकर बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।