रेऊना थानाक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जरा सी लापरवाही की वजह से एक बच्चे की जान चली गई. घर पर परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे इसी दौरान पानी भरे टब में खेलते-खेलते बच्चा उसके अंदर चला गया.


कानपुर (ब्यूरो)। रेऊना थानाक्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जरा सी लापरवाही की वजह से एक बच्चे की जान चली गई। घर पर परिजन अपने-अपने काम में व्यस्त थे, इसी दौरान पानी भरे टब में खेलते-खेलते बच्चा उसके अंदर चला गया। जिससे उसका सिर पानी में डूब गया। कुछ ही देर में पिता की नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। पानी भरने से बच्चे ने हरकत करना बंद कर दिया तो उसे लोग लेकर अस्पताल भागे। जहां से हैलट रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान एक सप्ताह बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 5 मार्च की है घटना
जिला फतेहपुर के औंग शादीपुर निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनका 22 महीने का बेटा आरव पत्नी अनीता के साथ नानी मुन्नी देवी रेऊना थानाक्षेत्र के पुरौली में 15 दिन पहले आए थे। उन्होंने बताया कि पांच मार्च की शाम को बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान वह लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी दौरान खेलते-खेलते आरव किसी तरह बाथरूम के पास पहुंच गया।

जहां पानी से भरे टब में वह सिर के बल गिर गया। वे लोग जब बाहर आए तो आरव नजर नहीं आया। आवाज देते हुए उसे तलाशते रहे तो आरव टब में बेहोश पड़ा था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

Posted By: Inextlive