दादानगर के एक कारोबारी को लंदन की एक कंपनी से वैक्सीन बनाने में यूज होने वाले सूरजमुखी के तेल का आर्डर मिला. इस आर्डर को पूरा करने के लिए उन्होंने चेन्नई की एक कंपनी से माल सप्लाई के लिए कॉन्टेक्ट किया. चेन्नई की कंपनी ने कारोबारी से 61.54 लाख रुपए भी हड़प लिए और तेल भी नहीं भेजा. इसकी वजह से कारोबारी की बड़ी रकम भी चली गई और लंदन से मिला आर्डर भी कैंसिल हो गया. पीडि़त ने गोङ्क्षवद नगर थाने में चेन्नई की कंपनी के मार्केेङ्क्षटग मैनेजर मालिक सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी आईटी एक्ट आदि धारा में केस दर्ज कराया है.


कानपुर (ब्यूरो) काकादेव निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनकी दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में मार्कस केमिकल एंड ट्रेडर्स फर्म के नाम से कंपनी है। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर 2021 को लंदन में जानवरों की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के जोसेफ गैरी और डेविड डेनिस ने फेसबुक के जरिए उनसे संपर्क कर 550 लीटर वैक्सीन बनाने में यूज होने वाले सूरजमुखी के तेल का आर्डर दिया था। कंपनी के अधिकारी उनके पास खुद आए भी थे।

कंपनी ने बनाए कई बहाने
इस आर्डर को देने के लिए देश में एकमात्र चेन्नई की सीरी ईयान इंटरप्राइजेज व केएस इंटरप्राइजेज के मालिक अयबालालयन, यथीरंजन, ङ्क्षपजयन अभिरामी और मार्केङ्क्षटग मैनेजर से कॉन्टेक्ट किया। उन्हें पहले 50 लीटर तेल जिसकी कीमत 32 लाख की है। उसे मंगवाने का आर्डर दिया था, लेकिन कंपनी की तरफ से कभी जीएसटी अधिकारी से माल पकड़े जाने तो कभी चालक के दुघर्टना में निधन आदि का बहाना कर धीरे-धीरे 61.54 लाख हड़प लिए, लेकिन माल नहीं भिजवाया। मामले में धोखाधड़ी होने पर पीडि़त ने गोङ्क्षवद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive