रेलवे ने ट्रेनों में बिना टिकट गलत तरीके से यात्रा करने स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान में 1427 यात्रियों को पकडक़र 9.10 लाख रुपये जुर्माना वसूला. कार्रवाई कानपुर सेंट्रल स्टेशन अलीगढ़ व प्रयागराज में की गई. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज मंडल के अंतर्गत बड़े स्टेशनों पर बिना टिकट व अनियमित यात्रा पर रोक के लिए ट्रेनों की घेराबंदी की गई.


कानपुर (ब्यूरो) वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में पांच, आठ व 10 मई को किलाबंदी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। 801 यात्रियों से बिना टिकट यात्रा करने पर 6.11 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इसमें कई दारोगा और सिपाही भी शामिल रहे।

बिना बुकिंग माल भी पकड़ावहीं, गंदगी फैलाने समेत अन्य मामलों में 626 लोगों को पकडक़र 2.99 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान में 50 ट्रेनों में जांच की गई। बिना बुक कराए सामान ले जाने के मामले में भी पांच से 11 मई तक विशेष अभियान चलाया गया। आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग के कर्मियों ने 14.20 ङ्क्षक्वटल बिना बुङ्क्षकग कराए ले जाया जा रहा माल पकड़ा। 39,707 रुपये जुर्माना वसूला गया।

Posted By: Inextlive