ट्रेनों के महिला कोचों में अनाधिकृत रूप से सफर करने वाले पैसेंजर्स के खिलाफ मंडे को गोविंदपुरी स्टेशन पर आरपीएफ ने सघन अभियान चलाया.


कानपुर(ब्यूरो)। ट्रेनों के महिला कोचों में अनाधिकृत रूप से सफर करने वाले पैसेंजर्स के खिलाफ मंडे को गोविंदपुरी स्टेशन पर आरपीएफ ने सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पांच ट्रेनों के महिला कोच की औचक चेकिंग कर उसमें सफर करने वाले पुरुष पैसेंजर्स को कोच से उतर दूसरे जनरल कोचों में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा बिना टिकट सफर करने वाले व गंदगी फैलाने वाले पैसेंजर्स के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया।

अवैध वेंडर भी पकड़े जीएमसी यार्ड आरपीएफ इंस्पेक्टर सुरुचि शर्मा ने बताया कि महिला पैसेंजर्स की सुरक्षा व सुविधाओं को देखते हुए लगातार मेरी सहेली अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा आउटर में सक्रिय अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरपीएफ कमांडेंट के दिशानिर्देश पर कार्य किया जा रहा है। मंडे को पांच ट्रेनों की औचक चेकिंग की गई थी।

Posted By: Inextlive