पुलिकर्मियों की करें चेकिंग
कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गल्लामंडी गेट पर होने वाली चेङ्क्षकग में तैना पुलिसकर्मियों को सभी से शालीन व्यवहार करना होगा। मतगणना के लिए सुरक्षा ड्यूटी में लगे वर्दीधारी पुलिसकर्मियों की भी चेङ्क्षकग की जाएगी। ड्यूटी पर आने वाले सभी पुलिसकर्मी प्रशासन की ओर से जारी किए गए पास को गले में टांग कर आएंगे। परिसर के भीतर कोई वर्दी में भी संदिग्ध नजर आता है तो संबंधित प्वाइंट पर लगे पुलिसकर्मी उसे जरूर टोकें। पूछताछ करने के बाद उसके संबंधित अधिकारी से वार्ता करें फिर आगे जाने दें। आंतरिक सुरक्षा घेरे में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है वह अपने मोबाइल लेकर नहीं आएंगे। लेकर आएं तोसंबंधित काउंटर पर जमा करना होगा।
पार्किंग में ही लगाएं वाहन
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सख्ती का मतलब ये कतई नहीं है कि आप शालीनता भूल जाएं। पुलिसकर्मियों के अभद्रता करने से राजनैतिक दलों के लोग अफवाह उड़ाना शुरू कर देते हैं। इससे बचाव करना है। पुलिस समस्या का समाधान करने के लिए है समस्या पैदा करने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि कई बार यह भी देखा गया है कि स्टाफ के लोग ही वाहनों की पार्किंग को लेकर समस्या पैदा करते हैं। किसी भी सूरत में बेतरतीब गाडिय़ां न खड़ी करें। निर्धारित स्थानों पर ही वाहनों को खड़ा करें।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मतगणना परिसर के अंदर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएमएफडी) और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) के साथ 63 एलआईयू कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अपनी डिवाइस की बैट्री आदि की चेक कर लें। वहीं अपनी ड्यूटी प्वाइंट के हिसाब से अगर किसी को भी अतिरिक्त फोर्स की आवश्यकता है तो उचित कारण बताते हुए वह फोर्स की मांग कर सकता है।