कानपुर पुलिस ने पूरे देश में 3 हजार लोगों से पैसे डबल करने के नाम पर की गई 2 हजार करोड़ की ठगी के मामले में बंगलुरु में रहने वाले 4 आरोपियों को अरेस्ट किया. बजरिया थाने में एक जूता कारोबारी ने इनके खिलाफ 3 करोड़ रुपए की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसकी जांच के दौरान पुलिस बंगलुरु भी गई थी. गिरफ्तार चार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि यह रकम को कुछ ही महीनों में दोगुना करने का झांसा देते थे. इसके लिए उन्होंने एक फर्म भी बना रखी थी. पूरे मामले का खुलासा डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सर्विलांस सेल और बजरिया पुलिस ने किया है. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि ठगी का यह नेटवर्क पूरे देश में फैला रखा था. पकड़े गए सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं. आरोपियों के जेल में जाने के बाद रिमांड पर लेकर उनसे दोबारा पूछताछ की जाएगी.

कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आरोपियों ने बंगलुरु में एम्बिडेन्ट मार्केङ्क्षटग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक फर्जी कंपनी खोल रखी थी। यह लोग खुद को शेयर कारोबारी बता कर चार महीने में रकम को दो गुना करने का दावा करते थे। इस झांसे में देश भर के सैकड़ों लोग आए भी और उन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई उन्हें सौंप दी। कानपुर में बजरिया में रहने वाले जूता कारोबारी लकी सिंह भी इस झांसे में आ गए और तीन करोड़ रुपए की रकम लगा दी। बाद में उन्हें ठगी का पता चला कि बजरिया थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और बंगलुरू तक पहुंच गई। जहां चार आरोपियों को अरेस्ट किया। इनके खिलाफ बंगलुरु में भी अलग-अलग थानों में 6 एफआईआर दर्ज हैं।

एक जगह नहीं रुकते थे
इस कंपनी के फर्जीवाड़े का पता केंद्र सरकार को भी चला। जिसके बाद इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट सक्रिय हुआ। ईडी ने इस कंपनी की 70 करोड़ के करीब की संपत्तियां सीज की हैं। बंगलुरू के डीजे हल्ली थाने में दर्ज एक एफआईआर को दर्ज कराने में 3 हजार लोगों का प्रार्थना पत्र स्वीकार किया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने ठगी के नेटवर्क के जरिए 2 हजार करोड़ की रकम का गोलमाल किया। बंगलुरु में मुकदमा दर्ज होने के बाद वह एक जगह नहीं रुक रहे थे। लगातार फरार चल रहे थे।

Posted By: Inextlive