- सैन्यकर्मी बनकर मेकअप आर्टिस्ट से 25 हजार की ठगी

KANPUR: लॉकडाउन में जरूरत की चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले साइबर क्रिमिनल्स के टारगेट पर हैं। चमनगंज निवासी दीपिका श्रीवास्तव मुंबई में मेकअप आर्टिस्ट हैं। लॉकडाउन की वजह से वह आजकल घर पर ही हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर सैन्यकर्मी के प्रोफाइल से पोस्ट किया गया आईफोन का एड देखा। वह 25 हजार में फोन बेच रहा था। दीपिका ने उससे फोन पर सम्पर्क किया। डील होने पर गूगल पे के जरिए 16 हजार रुपए दीपिका ने बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने दीपिका का फोन उठाना बंद कर दिया और एड भी हटा दिया।

----

पिज्जा मंगाने में निकले 50 हजार

श्याम नगर के एसके मिश्रा ने बताया कि 12 मई को उन्होंने पिज्जा हट की वेबसाइट से पिज्जा ऑर्डर किया। इसी बीच उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले पिज्जाहट कर्मी बताते हुए वेरीफिकेशन के नाम पर उन्हें एक ओटीपी भेजा। ओटीपी की जानकारी देते ही एसके मिश्रा के खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। दोनों मामलों की जांच साइबर सेल कर रही है।

Posted By: Inextlive