फर्म मालिक बताकर 26.70 लाख की धोखाधड़ी
- चकेरी की कृष्णा नगर स्थित एसबीआई का मामला, केस दर्ज
>KANPUR : बैंक मैनेजर को झांसे में लेकर शातिर ने अलग-अलग खातों में 26.70 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी का एहसास होने पर बैंक मैनेजर ने चकेरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसबीआई की कृष्णा नगर शाखा के मैनेजर संजय लांबा ने पुलिस को बताया कि उनकी ब्रांच में राजेश गुप्ता का एएसआर मोटो कॉर्पोरेशन प्रा। लि। नाम से खाता है। 16 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। जिसने खुद को फर्म का डायरेक्टर राजेश गुप्ता बताया। साथ ही वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दानिश अहमद के आईसीआईसीआई बैंक के सगुना शाखा में 9.90 लाख और संदीप कुमार के आईसीआईसीआई बैंक की छतरपुर शाखा दिल्ली के खाते में 8.90 लाख रूपये ट्रांसफर करने के लिए बोला। उन्होंने रकम ट्रांसफर कर दी। 17 अगस्त को दोबारा कॉल कर दानिश के खाते में 7.90 लाख ट्रांसफर करवाए। कंपनी के डायरेक्टर राजेश गुप्ता ने उन्हें पत्र लिखकर खाते से रकम निकलने की जानकारी की। जिस पर उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की।