हाईटेक होंगे सीएचसी-पीएचसी, सिर्फ रेफर सेंटर न समझें
कानपुर (ब्यूरो) स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में सीएचसी में माइनर ऑपरेशन करने के लिए ओटी व ब्लड बैंक की सुविधा नहीं है। लिहाजा एक्सीडेंट में घायल हुए पेशेंट को प्राथमिक उपचार देकर हैलट, उर्सला व कांशीराम ट्रामा सेंटर ट्रांसफर कर दिया जाता है। सीएचसी में मिनी ब्लड बैंक, ओटी के साथ एक्सपर्ट डॉक्टर के होने से हम क्रिटिकल केसों को भी ऑपरेट कर सकेंगे। जिससे पेशेंट को सुरक्षित बड़े सरकारी अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
आउट सोर्सिंग में डॉक्टर्स देंगे सेवा
सीएमओ डॉ। अलोक रंजन ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए शासन के आदेशानुसार 40 से अधिक डॉक्टर्स को आउट सोर्सिंग में रखा गया है। जिसमें सरकारी अस्पतालों में तैनात रह चुके रिटायर्ड डॉक्टर सेवा के रूप में जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की आउट सोर्सिंग में भर्ती कर उनको सीएचसी व पीएचसी में तैनात किया जा रहा है। जिससे लोगों को अपने घर के आसपास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके।
समय पर नहीं मिलता उपचार
रोड एक्सीडेंट हो या फिर क्रिटिकल डिलेवरी के मामले हो, सीएचसी में अभी ऐसे केस जाने पर वह सीधा जिला अस्पताल &उर्सला&य व हैलट रेफर कर देते हैं। इसका मुख्य कारण सीएचसी में सुविधाओं का न होना है। उधर पेशेंट को सीएचसी से उर्सला व हैलट पहुंचने व ट्रीटमेंट मिलने में समय लग जाता था। इसकी वजह से कई लोग रास्ते में ही दम तोड़ चुके हैं। सीएचसी में बेहतर सुविधाएं मिलने से पेशेंट को वहीं पर ट्रीटमेंट दिया जा सकेगा। जिससे उसको बड़े अस्पताल में रेफर करने के दौरान कोई रिस्क न हो।
इन सीएचसी में खोली जाएंगी
कल्याणपुर, चौबेपुर, बिल्हौर, शिवराजपुर, ककवन, भीतरगांव, सरसौल, घाटमपुर, पतारा, नर्वल, बिठूर व बिधनू
फिजिशियन से लेकर जरनल सर्जन
सीएमओ के मुताबिक पब्लिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए शासन लगातार प्रयासरत है। इसको देखते ही सीएचसी व पीएचसी में डॉक्टर्स की कमी को दूर किया जा रहा है। अस्पतालों में फिजिशियन, जनरल सर्जन, गाइनेकोलॉजिस्ट व आर्थो के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की तैनाती की जा रही है। जिन सीएचसी में डॉक्टर्स की कमी है। वहां डॉक्टर्स की तैनाती की जा रही है।
पब्लिक को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर शासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ सीएचसी व पीएचसी में बेहतर उपचार मिल सके। इसके लिए डॉक्टर्स की कमी को दूर करने के साथ वहां एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, मिनी ब्लड बैंक जैसी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।
डॉ। अलोक रंजन, सीएमओ