शहर में एसी ई बसों की बढ़ती संख्या के साथ उनके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बढ़ाए जा रहे हैं. मंधना के संडीला में एसी ई-बसों का चार्जिंग डिपो बनेगा.


कानपुर(ब्यूरो)। शहर में एसी ई बसों की बढ़ती संख्या के साथ उनके लिए चार्जिंग स्टेशन भी बढ़ाए जा रहे हैं। मंधना के संडीला में एसी ई-बसों का चार्जिंग डिपो बनेगा। इसके लिए जमीन चिह्नित हो गई है। बता दें कि अभी सिटी में 100 ई बसें चलती हैं। पीएम योजना के तहत शहर को 150 और ई बसें जनवरी तक मिलने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल एक बार चार्ज होने पर ई-बस जाम न मिलने पर 140 किमी ही चल पाती है। 20 प्रतिशत चार्जिंग बचने पर बस को चार्जिंग स्टेशन तक लौटना होता है। ई बसों के लिए अहिरवां में बने चार्जिंग डिपो में 50 और बसों को चार्ज करने की व्यवस्था की जा रही है। मंधना में नया चार्जिंग डिपो बनेगा। आरएम लव कुमार ने बताया कि चार्जिंग डिपो के लिए मंधना के संडीला गांव में जमीन चिन्हित की गई है। बसों की संख्या बढऩे पर चार्जिंग की समस्या नहीं होगी।

Posted By: Inextlive