एसटीएफ और महाराजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेपाल से फिरोजाबाद ले जाई जा रही 19 किलो चरस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों के पास से नेपाली करेंसी भी मिली है. मामले को लेकर आउटर पुलिस और एसटीएफ चरस तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. आरोपी नेपाल से चरस लेकर चले थे और तमाम जिलों में सप्लाई करते हुए कानपुर से माल देने के बाद फिरोजाबाद जाने वाले थे.

कानपुर (ब्यूरो) एसपी आउटर तेज स्वरूप ङ्क्षसह ने बताया कि लंबे समय से एसटीएफ को नेपाल और बिहार के रास्ते फिरोजाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर में चरस तस्करी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस पर एसटीएफ और महाराजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सटीक सूचना पर महाराजपुर स्थित एमजी कॉलेज के पास चरस की डिलीवरी देने आए तीन युवकों को दबोच लिया। तीनों युवक पि_ू बैग में चरस लेकर फिरोजाबाद के डीलर को देने जा रहे थे इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

बिहार के रहने वाले हैैं तस्कर
पकड़े गए युवकों में बिहार के मोतिहारी रक्सौल निवासी रौनक पटेल, मोतिहारी मिस्कोट निवासी मनोज चौधरी और मोतिहारी रामगढ़वा निवासी मेराज आलम उर्फ आलिम शामिल है। एसपी आउटर ने बताया कि तीनों युवकों के बैग से बरामद चरस का वजन करीब 19 किलोग्राम है। इसके साथ ही इनके पास से 2050 रुपए की नेपाली और 1680 रुपए की भारतीय करेंसी और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

Posted By: Inextlive