बदले मौसम ने बढ़ाई हार्ट पेशेंट्स की प्रॉब्लम, ओपीडी में लग रही लंबी लाइन
कानपुर (ब्यूरो)। बीते पांच दिनों में तेजी से हुए मौसम में बदलाव में हार्ट पेशेंट की समस्या बढ़ा दी है। जिसके चलते बड़ी संख्या में हार्ट पेशेंट अपने चेकअप व मेडिसिन की डोज सेट कराने लिए कॉर्डियोलॉजी पहुंच रहे हैं। संडे को कार्डियोलॉजी की केवल स्पेशल ओपीडी में लगभग 800 पेशेंट अपना चेकअप कराने पहुंचे। इनमें नए पेशेंट्स की तुलना में फॉलोअप के लिए आए पुराने पेशेंट अधिक देखने को मिले। अगर आप भी हार्ट पेशेंट हैं ओर रेगुलेस मेडिसिन खाते हैं तो अपनी डोज का डॉक्टर से सेट करा लें।
ठंड के हिसाब से चल रही थी दवा
कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के एक्सपर्ट के मुताबिक मार्च के फस्र्ट वीक तक मौसम ठंडा था। होली के बाद मौसम में अचानक से बदलाव और बढ़ते टेम्प्रेचर ने हार्ट के पेशेंट की परेशानी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि पुराने पेशेंट दो से चार महीने के बीच में चेकअप कराने के लिए हॉस्पिटल आते हैं। उनकी नियमित मेडिसिन चलती है। मौसम व पेशेंट की समस्या को देखते कर मेडिसिन की डोज को सेट किया जाता है। वर्तमान में अचानक तापमान काफी बढ़ गया है जिससे बड़ी संख्या में पेशेंट फॉलोअप के लिए पहुंच रहे। हाईपरटेंशन केा इग्नोर न करें
कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के प्रो। नीरज कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों को हाईपरटेंशन की समस्या हो जाती है। जिसको इग्नोर करना उनको कार्डियक अरेस्ट तक ले जा सकती है। जिस तरह अधिक ठंड पडऩे पर ब्लड के गाढ़े होने पर हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है। वैसे ही अधिक गर्मी में भी हार्ट का खतरा बढ़ जाता है। कार्डियक सर्जन प्रो। नीरज कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव होने पर पुराने पेशेंट को मेडिसिन की डोज सेट करना अति आवश्यक होता है। ओपीडी में आने वाले पेशेंट को इसके प्रति अवेयर भी किया जाता है।