पैसेंजर्स की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने वाया कानपुर होकर चलने वाली 55 ट्रेनों का प्लेटफार्म चेंज करने का निर्णय लिया है. जो 5 जनवरी से लागू किया जाएगा. वेडनेसडे से चिन्हित ट्रेनें निर्धारित किए गए नए प्लेटफार्म से संचालित होंगी. अगर आप भी रेल यात्रा करने जा रहे है तो यह खबर को जरूर पढ़े. ऐसा न हो कही आप पुराने प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करें और ट्रेन नई लिस्ट के मुताबिक अपने निर्धारित दूसरे प्लेटफार्म से निकल जाए.


कानपुर (ब्यूरो) ट्रेन - अब किस प्लेटफॉर्म पर
- अमृतसर-कटिहार - 7 से 9 कैफियत एक्सप्रेस - 9 से 7 मधुपुर-आनंद विहार - 2 से 1 हावड़ा-नई दिल्ली - 2 से 1 भुवनेश्वर-नई दिल्ली - 3 से 1 मधुपुर-आनंद विहार - 2 से 1 मरुधर एक्सप्रेस - 2 से 1 वैशाली एक्सप्रेस - 7 से 9 हल्दिया-आनंद विहार - 3 से 1 रायपुर-लखनऊ - 3 से 1 ओखा एक्सप्रेस - 2 से 1- इस्लामपुर-नई दिल्ली - 1 से 2 नई दिल्ली-प्रयागराज - 5 से 6 कोटा-पटना - 7 से 9- चंडीगढ़-प्रयागराज - 8 से 7 आनंद विहार-कानपुर - 4 से 6- छत्रपति शिवाजी-लखनऊ - 9 से 6- लखनऊ-नई दिल्ली तेजस - 9 से 5 छपरा-एलटीटी - 3 से 1 लखनऊ-पुणे - 3 से 5 पर एरणाकुलम-बरौनी - 9 से 6

Posted By: Inextlive