स्वच्छता पर चंदारी स्टेशन को मिले 10 हजार रुपए
- जीएम ने प्रयागराज डिवीजन के ईयरली इंस्पेक्शन में किया ऐलान
KANPUR। चंदारी स्टेशन को स्वच्छता, संरक्षा और बेस्ट मेंटीनेंस को लेकर जीएम ने 10 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। एनसीआर रीजन के जीएम विनय त्रिपाठी ने प्रयागराज डिवीजन का ईयरली इंस्पेक्शन मंडे को प्रयागराज स्टेशन से लेकर चंदारी स्टेशन तक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कानपुर से प्रयागराज के बीच में रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस के साथ कई स्टेशनों पर पैसेंजर्स सुविधाओं का भी जायजा लिया। आधा घंटे रहेसेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि चंदारी स्टेशन पर जीएम की स्पेशल ट्रेन शाम 4:30 बजे आ गई थी। एनसीआर रीजन के जीएम विनय त्रिपाठी ने लगभग आधा घंटे पूरे स्टेशन का जायजा लेने के साथ डॉक्यूमेंट्स के रखरखाव का भी जायजा लिया। जिससे खुश होकर उन्होंने चंदारी स्टेशन एसएस राजेंद्र कुमार पांडेय को 10 हजार रुपए का ईनाम भी दिया।