चेकिंग और चालान में निपटा चक्रव्यूह
कानपुर (ब्यूरो) दोपहर 11:45 पर वायरलेस सेट पर कमांडर की कड़क आवाज सुन सभी थाना प्रभारी और सबॉर्डिनेट्स अलर्ट हो गए। आदेश हुआ कि सभी थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में पडऩे वाले चौराहों पर पहुंच जाएं और पॉवर बॉइक्स की चेकिंग करें। कुछ अराजक तत्व शहर में एक्टिव हैैं जो शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैैं। चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी पैनी नजर रखी जाए। आदेश मिलते ही थानेदार और दारोगा सड़क पर आ गए। बैैंकों के आस-पास, पार्क और मुख्य स्थानों पर बैरियर लगाकर चक्रव्यूह की रचना की गई। पार्कों में पुलिस के पहुंचने से भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस कर्मी भी थे।
161 प्वाइंट्स पर चला चक्रव्यूह
पुलिस विभाग से मिले आंकड़ों के मुुताबिक 161 प्वाइंट्स पर चक्रव्यूह चलाया गया। जिसमें 410 वाहनों का चालान किया गया। 87 वाहन सीज किए गए। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि लगातार बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए शहर में तीन घंटे की ड्राइव चलाई गई। जिसके नतीजे अच्छे आए हैैं। ये टेस्ट ड्राइव थी। इस तरह की ड्राइव 24 घंटे में किसी भी समय चलाई जाएगी। चौकी इंचार्ज और प्रभारी निरीक्षकों की रियलिटी चेक के लिए गजटेड ऑफिसर्स को लगाया गया है।
बदमाशों में बढ़ेगी दहशत
सीपी ने बताया कि इस तरह की ड्राइव से क्रिमिनल्स में पुलिस को लेकर दहशत होगी। चोरी छेड़छाड़ और छिनैती की वारदातों पर काबू पाया जा सकेगा। रात के समय इस ऑपरेशन में वारंटी क्रिमिनल्स की तलाश भी की जाएगी। साथ ही इलाके के अराजक तत्वों पर भी निगाह रखी जाएगी।