डीसीपी साउथ की स्पेशल टीम और नौबस्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी मिलने पर टीम ने बर्रा से अर्रा की तरफ आने वाली सड़क पर बदमाशों की घेराबंदी की थी. खुद को चौतरफा घिरा देख शातिरों ने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी चार फायर किए. जिसमें एक गोली एक शातिर के पैर मेें लगी. इसी अफरा तफरी का फायदा उठाते हुए एक शातिर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक घायल लुटेरा नौबस्ता के पंडित चौराहा आवास विकास से पास रहने वाला अन्शू वर्मा है. पूछताछ में अन्शू ने बताया कि फरार हुए उसके साथी का नाम करन सक्सेना है. करन के साथ उसने नीली अपाचे से 19 मई को चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा किदवई नगर में चेन स्नचिंग और नौबस्ता में हत्या का प्रयास करने की बात भी अन्शू ने बताई.

कानपुर (ब्यूरो) एडीसीपी साउथ मनीष चंद्र सोनकर ने बताया कि साउथ सिटी में लगातार लूट की वारदातें हो रही थीं, जिसे लेकर पुलिस अलर्ट थी। सोमवार देर रात जानकारी मिली कि नीली अपाचे सवार दो शातिर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैैं। ये भी जानकारी मिली कि बदमाश अपने पास तमंचा रखते हैैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्शन में आ गई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस की अलर्टनेस की वजह से ही मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिरों की गिरफ्तारी हुई। पकड़े गए अन्शू के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, 4120 रुपये और लूट में इस्तेमाल की गई अपाचे बाइक मिली है। पुलिस ने घायल अन्शू को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है।

नहीं बरामद हुई लूटी गई जंजीरें
पुलिस एनकाउंटर में एक शातिर अन्शू पकड़ा गया, उससे पूछताछ भी हुई। पूछताछ के दौरान उसने लगभग दस वारदातों को अंजाम देने की बात बताई, लेकिन पुलिस को इन वारदातों में लूटे गए माल की बरामदगी नहीं हुई, हालांकि बताया गया कि फरार शातिर के पास से लूटे गए माल की बरामदगी होगी।

Posted By: Inextlive