ऑनलाइन होंगे प्रीबोर्ड एग्जाम
- कोविड-19 की वजह से स्कूल में न के बराबर स्टूडेंट्स की संख्या को देखकर लिया गया फैसला
- नकल रोकने को किए जा रहे पर्याप्त इंतजाम, ऑनलाइन टीचर भी जुड़ेंगे और बदलते रहेंगे सवाल KANPUR: कोविड-19 का प्रकोप मार्च में देश भर में फैला था। एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए थे और ऑनलाइन स्टडी शुरू करा दी गई थी। सेंट्रल स्कूल्स में भी ऑनलाइन स्टडी कराई जा रही है। धीरे-धीरे हालात सुधरे तो अक्टूबर में प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद स्कूल खुले। लेकिन हालात यह है कि स्कूल न के बराबर स्टूडेंट आ रहे हैं। यह हालात देखते हुए फैसला लिया गया है कि अब इन स्कूलों में प्री-बोर्ड एग्जाम ऑनलाइन होंगे। लगातार बदलेंगे क्वैश्चनअभी तक हर साल प्री-बोर्ड एग्जाम दिसंबर के पहले हफ्ते में कराया जाते थे.हालांकि इस सत्र में कोरोना महामारी के चलते जब स्कूल नहीं पहुंचे तो अब प्रिंसिपल ने एग्जाम ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। केंद्रीय विद्यालय आईआईटी के प्रधानाचार्य आरएन वडालकर ने बताया कि प्री-बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट नकल न कर सकें, इसके लिए लगातार सवाल बदलते रहेंगे। साथ ही टीचर भी लगातार स्टूडेंट्स के साथ ऑनलाइन जुड़े रहेंगे। यह सख्ती इसलिए की जा रही है, क्योंकि स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन मंथली एग्जाम में घर बैठकर नकल करते हुए परीक्षा दी। हालांकि प्री-बोर्ड में उन्हें नकल का कोई मौका नहीं मिलेगा।