शहर का बेहतरीन पार्क होगा सेंट्रल पार्क
- 54 लाख रुपए से शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क के कायाकल्प की तैयारी, केडीए करा रहा नवनिर्माण
KANPUR : शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क को खूबसूरत बनाने के लिए कदम चल पड़े हैं। केडीए अवस्थापना निधि से 53.97 लाख रुपए से इसका ब्यूटीफिकेशन करा रहा है। टेंडर होने के बाद कॉन्ट्रैक्टर ने सैटरडे से यहां काम करना शुरू कर दिया है। डबल एस ब्लॉक से बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। फिलहाल पार्क के चारों ओर बाउंड्री की नींव बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्लान के मुताबिक ब्यूटीफिकेशन होने के बाद इस पार्क की गिनती शहर के बेहतरीन पार्को में होने लगी है। अच्छा वातावरण मिलने लगेगापार्क में पाथवे भी बनेगा, साथ ही एक ओपन जिम एवं एक क्रियाघर का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा हरियाली के लिए घास के साथ ही कई तरह के पौधे लगाए जाएंगे। मॉर्निंग और ईवनिंग वॉकर्स को अच्छा वातावरण मिलने लगेगा। पार्क में खेलकूद से लेकर राम लीला आदि कार्यक्रम स्थलों को बिल्कुल नहीं छेड़ा जाएगा। लोगों को सुविधाजनक तरीके से पार्क में एंट्री मिले, इसके लिए 4 बड़े गेट और 8 छोटे गेट लगाए जाएंगे। बाउंड्री वॉल का निर्माण ईटों से न कर डबल एस ब्लॉक, फ्लाई ऐश से बनाया जाएगा।