-कोरोना के हालात जानने कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिया आदेश

-सेंटर पर होंगी ब्लैक फंगस के इलाज की सभी सुविधाएं, शासन उपलब्ध कराएगा जरूरी दवाएं

कोरोना के हालात जानने कानपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिया आदेश

-सेंटर पर होंगी ब्लैक फंगस के इलाज की सभी सुविधाएं, शासन उपलब्ध कराएगा जरूरी दवाएं

KANPUR: kanpur@inext.co.in

KANPUR: कोरोना संक्रमण के बाद सिटी में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केसेस के इलाज के लिए अब कानपुर में एक अलग सेंटर बनेगा। जिसमें ब्लैक फंगस के इलाज की सभी सुविधाएं होंगी और दवाएं भी उपलब्ध होंगी। कानपुर में कोरोना संक्रमण को लेकर निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी सभी इंजेक्शन सरकार मुहैया कराएगी।

अभी सिर्फ हैलट में

केडीए में शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के इंतजामों की समीक्षा के दौरान कानपुर में ब्लैक फंगस की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने अपना पक्ष रखा। इसके समुचित इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की। जिस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह ब्लैक फंगस के ट्रीटमेंट को लेकर एक सेंटर विकसित करें। जहां इसके इलाज की पूरी व्यवस्था हो। साथ ही इसके लिए जरूरी जो भी दवाएं होगी वह शासन मुहैया कराएगा। मालूम हो कि अभी सिटी में ब्लैक फंगस के इलाज की सुविधा सिर्फ हैलट अस्पताल में हैं। जहां आधा दर्जन से ज्यादा ब्लैक फंगस के लक्षण वाले पेशेंट्स का इलाज चल रहा है।

--------------------

-कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर करें तैयारी,

- बच्चों के ट्रीटमेंट के लिए चाचा नेहरू अस्पताल शुरू करें

Posted By: Inextlive