'हैप्पी' एयर में सेलिब्रेट करें होली
-बारिश ने धोया सिटी का पॉल्यूशन, सिटी के सबसे पॉल्यूटेड एरिया में भी हवा सांस लेने के लिए हुई अच्छी
kanpur@inext.co.in KANPUR : पूरे देश ही नहीं दुनिया में भी पॉल्यूशन के लिए बदनाम हो चुके कानपुर के लिए शुक्रवार को हुई बारिश ने होली गिफ्ट का काम किया है। बारिश ने पॉल्यूशन के दाग को थोड़ा धो दिया है। होली के मौके पर जहां बारिश ने ठंड बढ़ा दी है, वहीं खुशनुमा हवा में कानपुराइट्स जी भर के लंबी व गहरी सांसें भी ले पाएंगे। बारिश की वजह से उन एरियाज का पॉल्यूशन छूमंतर हो गया है, जहां बहुत ही रेयर पॉल्यूशन को लेवल कम हो पाता है। वेदर डिपार्टमेंट की मानें तो ऐसा मौसम होली तक बरकरार रहेगा, मतलब ये है कि कानपुराइट्स अच्छी हवा में रंगोत्सव को सेलिब्रेट कर सकेंगे। -------------- यहां पॉल्यूशन नहीं, खुशनुमा हवा (गुड)एरिया एक्यूआई (पीएम 2.5)
चकेरी स्टेशन रोड 38 कोयला नगर 36 टाटमिल चौराहा 35 झांसी कानपुर हाईवे ब्रिज 25 फूलबाग 47 विजय नगर चौराहा 48जरीब चौकी 43
नौबस्ता चौराहा 25 संगीत टॉकीज तिराहा 50 जीटी रोड 35 मूलगंज चौराहा 47 ---------------- इन एरियाज में मॉडरेट एयर एरिया एक्यूआई (पीएम 2.5) सिंहपुर मोड़ 124 गोल चौराहा 108 मोतीझील 116 इंडियन ऑयल जीटी रोड 109 दीप टॉकीज तिराहा 126 अफीमकोठी चौराहा 129 रावतपुर तिराहा 134 आईआईटी गेट तिराहा 113 ------------- यहां की हवा सांस लेने लायक (सेटेस्फैक्ट्री) एरिया एक्यूआई (पीएम 2.5भ्) मरियमपुर चौराहा 84 गुरुदेव पैलेस क्रॉसिंग 73यादव मार्केट बर्रा रोड 55
कर्नलगंज तिराहा 93 पुरानी चुंगी जाजमऊ 61 रामादेवी चौराहा 56 मेघदूत तिराहा 95 पनचक्की क्रॉसिंग 66 जरौली फेस-1 61 श्याम नगर चौराहा 71 इंडस्ट्रियल एरिया फजलगंज 99 किदवई नगर चौराहा 89 -------------- इस प्रकार है पीएम 2.5 एक्यूआई रेशियो वॉल्यूम कैटेगिरी 0-50 गुड 51-100 मॉडरेट 101-150 अनहेल्दी फॉर अस्थमैटिक 151-200 अनहेल्दी 201-300 वेरी अनहेल्दी 301-500 हजार्ड्स -------------