सीडीएस के नाम पार्क, 121 सेनानियों के नाम रोड्स
कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम मुख्यालय में सुबह करीब साढ़े 11 बजे से कार्यकारिणी की बैठक शुरू की गई। इसमें मेयर प्रमिला पांडेय समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य और म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शिरणप्पा जीएन शामिल थे। इस दौरान सभी सदस्य पार्षदों ने अपने अपने प्रस्ताव पेश किए। जिसमें कई प्रस्ताव पर मुहर लग गई। जबकि कई प्रस्ताव पास नहीं हो सके। बैठक में मेयर ने कहा कि नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जे हैं, ऐसे में जल्द ही सभी जोन अधिकारी इनसे यूजर टैक्स की वसूली करेंगे।
24 घंटे 'अम्मा भोजनालयÓमेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि 'अम्मा भोजनालयÓ चालू किया जाएगा। इसमें कम दामों पर जरूरतमंद लोगों को रोटी, दाल, सब्जी चावल और चाय की 24 घंटे व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम का एक रिकार्ड रूम भी बनाया जाएगा। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।