बाजारों और घरों के बाहर आम लोगों द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा.


कानपुर(ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को ऑपरेशन दृष्टि शुरू किया है। इसके तहत बाजारों और घरों के बाहर आम लोगों द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी नगर निगम स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जहां जरूरत होगी, पुलिस वहां पीपीपी माडल के तहत सीसी कैमरे लगवाएगी या उनकी गुणवत्ता को और उन्नत करेगी। पिछले दिनों पुलिस आयुक्त आवास के पास हत्या के बाद फेंक दिए गए अज्ञात शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने इस कवायद को शुरू किया है, जिसे आपरेशन दृष्टि नाम दिया गया है।

650 से ज्यादा कैमरे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 150 स्थानों पर 650 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से भी करीब 75 स्थानों पर 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में व्यापारियों की तरफ से करीब 350 सीसी कैमरों का इंतजाम है। वहीं करीब 800 बैंक एटीएम में बाहर की ओर सीसी कैमरे लगे हैं। इनके अलावा करीब तीन से चार सौ ऐसे सीसीटीवी कैमरे हैं, जो लोगों ने अपने घरों के बाहर लगवाए हैं।

Posted By: Inextlive