सीसीटीवी कैमरों से होगी सीपीसी मालगोदाम की निगरानी
- सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर ने वेडनेसडे को व्यापारियों संग की बैठक
KANPUR। सीपीसी मालगोदाम की निगरानी अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। माल की सुरक्षा को देखते हुए व्यापारियों के आग्रह पर 9 नाइट विजन कैमरे व आरपीएफ स्टाफ तैनात जल्द किया जाएगा। जो सीसीटीवी की मॉनटरिंग करने के लिए परिसर में पेट्रोलिंग करेंगे। यह आदेश वेडनेसडे को सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने व्यापारियों के साथ हुई बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक में व्यापारियों ने डायरेक्टर से अनुरोध किया कि दिन में नो एंट्री के दौरान माल को बाहर ले जाने में दिक्कत होती है। इस पर डायरेक्टर ने स्थानीय प्रशासन से बात करके अतिरिक्त अनुमति पास दिलाने का आश्वासन दिया है। पकड़वाए जाएंगे आवारा जानवरव्यापारियों ने बैठक में सीपीसी माल गोदाम में आवारा जानवरों की भी समस्या रखी। जो माल खराब करते हैं। जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान होता है। इस समस्या पर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने नगर निगम अधिकारियों से बात कर परिसर में घूमने वाले आवारा जानवरों को पकड़वाने और टूटी बाउंड्रीवॉल को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। बैठक में संतोष त्रिपाठी, एके राय समेत आलाधिकारी उपस्थित रहे।