हादसे रोकने को जूही पुल पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, डिलीवरी मैन की जान जाने के बाद जागा नगर निगम
कानपुर(ब्यूरो)। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने थर्सडे को जूही पुल का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान जीएम जलकल केपी आनंद के साथ नगर निगम के जोनल अधिकारी व अभियंता साथ रहे। इंस्पेक्शन के दौरान सम्पवेल के चैनल पर काफी सिल्ट पाई गई। जिस पर मौके पर ही अपने सामने सिल्ट का हटाने और 7.50 फिट गहरे चैनल साफ करने का निर्देश दिया। उन्होंने चैनल के बाहर सिल्ट की तलीझार सफाई के लिए दो शिफ्ट में मार्निंग 8 बजे से रात 10 बजे तक पांच-पांच कर्मचारी लगाने का निर्देश दिया।
200 लीटर डीजल हर वक्त
नगर आयुक्त ने कहा कि सीढ़ी के पास से लेकर चैनल तक की नाली को चौड़ा कराया जाए ताकि पानी आसानी से सम्पवेल में जा सके और जल निकासी जल्द हो। तीन पम्प में से दो पम्प सही पाए गए। एक पम्प की रिपेयरिंग कराई जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि तीनों पम्प चालू रहे व 200 लीटर डीजल हर समय सम्पवेल पर रहे। जिससे पम्प को संचालित करने में कोई प्रॉब्लम न आ सके।
6 स्थानों पर लगेंगे कैमरे
सम्पवेल के बगल में जहां पानी पम्प होकर आगे जाता है, वहां बरसात के चलते दीवार गिर गई है, नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि दीवार को तत्काल बनाया जाए और सम्पवेल पम्प के सामने के मैदान से लेकर रोड तक इंटरलॉकिंग की जाए। जिससे वाहन जूही कला की ओर से भी सम्पवेल तक आ सके। जूही पर 6 स्थानों पर पुल के दोनों ओर बेरीकेडिंग के पास, सम्पवेल पम्प के अंदर, राखी मंडी सम्पवेल के मेन गेट पर, सम्पवेल के सामने पार्क वाले गेट पर व सम्पवेल चैनल के पास सीसीटीवी लगाए जा रहे है।
इंस्पेक्शन के दौरान जनरेटर खराब पाया गया। जलनिगम की जो मोटर खराब है, उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। सम्पवेल चलाने के लिए जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया। नगर आयुक्त ने कहा कि सम्पवेल की व्यवस्था बहुत खराब है, जनरेटर को ठीक कराया जाए और सम्पवेल में प्रतिदिन के कार्यो की रिपोर्ट शाम उन्हें भेजी जाए।
नालों के ऊपर अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा
नगर आयुक्त ने जोन 3 बारादेवी से जूही डिपो होते हुए किदवईनगर थाने तक नाले का इंस्पेक्शन किया। किदवई नगर थाने के पास नाले का फ्लो धीमा पाए जाने पर नाले को दोबारा डिपो तक साफ किए जाने का निर्देश दिया। पानी के फ्लो को तेज करने के लिए नाले के ऊपर के अतिक्रमण को तत्काल तोडऩे के लिए कहा। किदवईनगर थाने से वेंडी स्कूल की ओर जा रहे नाले के धीमे फ्लों को देख नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नाले की सफाई के लिए जिस भी पुलिया के नीचे अवरोध है, उसे तत्काल ध्वस्त करते हुए नाले की सफाई की जाए। यशोदा नगर बाईपास से पहले आरबीआई नाले को डायवर्ट कर सीओडी नाले की ओर करने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करने का जोनल अभियंता को निर्देश दिया।