कॉलेज पर हाईटेक पहरा, मनचलों की आएगी शामत
कानपुर(ब्यूरो)। गल्र्स कॉलेज के बाहर जमावड़ा लगाने वाले मनचलों की अब शामत आने वाली है। दरअसल मिशन शक्ति के चौथे चरण में योगी सरकार ने कॉलेज के बाहर छात्राओं होने वाली छेड़छाड़ को रोकने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। जिस पर काम शुरू किया जा चुका है। जल्द ही गल्र्स कॉलेजों के गेट से 50 मीटर की दूरी तक दोनों तरफ फुल प्रूफ सिक्योरिटी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
ये है सरकार की योजना
कॉलेज गेट से 50 मीटर तक दोनों तरफ 10 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों का मेंटिनेंस तो संस्थान करेगा लेकिन इसमें होने वाली हरकतों का रिकॉर्ड पुलिस कंट्रोल रूम और एंटी रोमियो स्क्वॉयड के साथ साथ थाने और डीसीपी ऑफिस में भी होगा। डीवीआर की कैपेसिटी इतनी होगी कि छह महीने तक का इनपुट इन कैमरों में होगा। ये हाई रेजोल्यूशन हाईटेक कैमरे जर्मनी से इम्पोर्ट किए गए हैैं।
कैमरों की ये होगी खासियत
इन कैमरों की मेमोरी फास्ट होगी। एक बार तस्वीर आने के बाद मदरबोर्ड में लगी चिप में तस्वीर हमेशा के लिए सेव हो जाएगी। नाइट विजन होने की वजह से रात के समय भी आसानी से देखा जा सकेगा। साफ तस्वीर के लिए बहुत कम रोशनी भी पर्याप्त होगी। तेज स्पीड में जा रहे वाहन की तस्वीर भी क्लियर निकाल कर देगा। फोटो खींचने के साथ अगर मेमोरी में पहले पिक्चर होगी तो उसे भी दिखा सकेगा। मूवमेंट से डायरेक्शन भी ऑटोमेटिक चेंज होगा।
कॉलेज के बाहर लगने वाले इन कैमरों का आउटपुट देखकर करीब की पीआरवी या एंटी रोमियो स्क्वॉयड का मूवमेंट इन मनचलों की तरफ होगा। स्क्वॉयड मौके पर पहुंचकर मनचलों का हौसला पस्त कर देगा। साथ ही संबंधित थाने में इनके खिलाफ केस भी दर्ज करा सकेंगे। इसकी जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियों की तो होगी ही साथ ही ये पीआरवी और एंटी रोमियो स्क्वॉयड के गुडवर्क में शामिल किया जाएगा। अंदर और बाहर रखेंगे नजर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की टीमें कॉलेज के अंदर और बाहर बेवजह घूमने वालों पर नजर रखेंगी। आमतौर पर देखा जाता है कि कैंटीन चालक से दोस्ती कर मनचले वारदातों को अंजाम देते हैैं। इसके साथ ही कॉलेज के आसपास की फोटोकॉपी और स्टेशनरी शॉप्स पर भी नजर रखी जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस कवायद से कॉलेजों के बाहर नशा बेचने के मामलों में भी कमी आएगी।
क्या होगा फायदा
- कॉलेज के आस पास मनचले नहीं फटकेंगे।
- स्टूडेंट को ले जाने वाले वाहनों और चालकों पर नजर रहेगी।
- कॉलेज के आसपास नशा बेचने वालों पर नजर रहेगी।
- स्कूल छूटते और लगते समय रहेगी पुलिस की मौजूदगी
- कॉलेज से 100 मीटर दूर खड़ें होंगे बच्चे ले जाने वाले व्हीकल
ईस्ट जोन: 06
वेस्ट जोन : 09
साउथ जोन : 07
आउटर : 11
---------------------------------------
मिशन शक्ति के तहत कॉलेज के आस पास निगेहबानी के आदेश जारी किए गए हैं, जिनका ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। जल्दी ही इसे अमल पर लाया जाएगा।
भानू भास्कर, एडीजी जोन