बेस्ट ट्रेनर बनेंगी सीबीएसई की टीचर्स
- फिजिकल एजूकेशन एंड कम्युनिटी को¨चग प्रोग्राम की शुरुआत 8 मार्च से
- 28 अलग-अलग होंगे सेशन, 90 मिनट तक दी जाएगी जानकारी KANPUR: टीचर्स को बेस्ट ट्रेनर बनाने की तैयारी सीबीएसई बोर्ड ने की है। स्कूल में फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स सहित अन्य एक्टिविटीज की जानकारी रखने वालीं टीचर्स के लिए बोर्ड की ओर से फिजिकल एजूकेशन एंड कम्युनिटी को¨चग प्रोग्राम की शुरुआत 8 मार्च से होगी। युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय व महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से यह संयुक्त कवायद की जा रही है। इस संबंध में सीबीएसई के डायरेक्टर (एकेडमिक) डॉ.जोसेफ इमैनुअल की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है। 28 अलग-अलग सेशन होंगेसीबीएसई की ओर से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में कुल 28 अलग-अलग सेशन होंगे। हर सेशन में टीचर्स को 90 मिनट तक जानकारियां दी जाएंगी। जिन टीचर्स की प्रेजेंट 70 परसेंट होगी, उन्हें बोर्ड की ओर से बेस्ट ट्रेनर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही जिन टीचर्स के रिटेन एग्जाम में 60 परसेंट मॉर्क्स होंगे, उनकी मेरिट भी बनेगी।
प्राइमरी की टीचर्स का भी पार्टिसिपेशनसीबीएसई की ओर से होने वाले इस प्रोग्राम में प्राइमरी लेवल की टीचर्स भी पार्टिसिपेट कर सकेंगी। इसके अलावा स्कूल में जो कोच होते हैं, वह भी हिस्सा ले सकते हैं।
ज्यादा से ज्यादा टीचर हर स्कूल से पार्टिसिपेट जरूर करें। सभी प्रिंसिपल इस सर्कुलर पर ध्यान जरूर दें। - बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई