31 से पहले सीबीएसई के रिजल्ट
- 25 जुलाई की बोर्ड ने 12वीं क्लास के मार्क्स में बदलाव की लास्ट डेट
KANPUR: 31 से पहले भी सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी हो सकता है। दरअसल बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के मार्क्स में संशोधन के लिए स्कूलों को कंपाइल लिस्ट भेजी गई थी। इसके लिए बोर्ड की ओर से लास्ट डेट 22 जुलाई थी, जिसे वेडनेसडे को आगे बढ़ाकर 25 जुलाई कर दिया गया। बोर्ड से आया मैसेजहालांकि, इंटरनेट मीडिया पर 12वीं क्लास के रिजल्ट को जारी करने की जो पोस्ट वायरल हो रही थीं, उन्हें देखते हुए बोर्ड की ओर से सिटी कोआर्डिनेटर को मैसेज भेजा गया है कि पहले 10वीं क्लास के रिजल्ट जारी होने की संभावना अधिक है। कहा, तो यहां तक जा रहा है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट थर्सडे को जारी हो जाएगा। अब, बोर्ड के इस फैसले से यह भी स्पष्ट हो गया कि पहले 12वीं क्लास का रिजल्ट आने की संभावना कम है।
31 जुलाई तक 10वीं व 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी होने हैं। हालांकि, पूरी उम्मीद है कि 10वीं क्लास का रिजल्ट 12वीं क्लास से पहले आएगा। 12वीं क्लास का रिजल्ट अभी बन रहा है। बल¨वदर सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई