CBSE 12 results 2016 to be announced in 1 hour on cbse.nic.in,cbseresults.nic.in
CBSE Class 12th Examination began on March 1 and concluded on April 22. This year, a total of 10,67,900 candidates registered for the Class 12 exam as against 10,40,368 in 2015.
प्रतिशत बढ़ने की उम्मीदसेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के 12वीं के स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कनें अाज काफी तेज हैं। आखिर सीबीएसई बोर्ड कुछ देर में उनका रिजल्ट जो घोषित करने वाला है। इस बार सीबीएसई में छात्रों के उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में इजाफा होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष, 12वीं कक्षा की परीक्षा में टोटल 82% छात्र पास हुए थे जिसमें 77.77% लड़के सक्सेस हुए थे और 87.56% लड़कियां पास हुई थीं। सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा। हालांकि साथ ही छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है।
Follow these three steps to check your CBSE Board 12th Result 2016:1: Access the official websites: www.cbse.nic.in and www.cbseresults.nic.in2: Enter your details such as roll number and other required details in the respected fields।
3: Click on ‘Submit’ and your results will be flashed on the screen।Students can send sms writing cbse12 to 51115 to get their class 12th scores। This sms service is live on Vodafone, Airtel, Tata Docomo and Idea and will be charged Re 1 for each message।ये भी एक ऑप्शन दियावहीं आज छात्रों को रिजल्ट देखने का एक ऑप्शन जागरण जोश पर भी मुहैया कराया जा रहा है। अनुमान है कि बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में प्रॉब्लम हो सकती है। जिससे सभी स्टूडेंट जागरण जोश की http://cbse12.jagranjosh.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकते हैं। सबसे पहले स्टूडेंट इस वेबसाइट पर क्िलक करें उसके बाद यहां दिए सभी कॉलम फिल करें और फिर उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा। बताते चलें कि विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है। जिससे बोर्ड इस साल भी अपनी उसी प्रक्रिया के अनुरूप रिजल्ट घोषित कर रहा है।National News inextlive from Education Desk