पीएफ के रीजनल आफिस में सीबीआई व विजिलेंस का छापा
कानपुर (ब्यूरो) संयुक्त टीम कार्यालय के सभागार में एक माह से ऊपर के लंबित पीएफ भुगतान केस, फैक्ट्रियों के चालान सब्मिट केस, विभाग की कार्यप्रणाली, पीएफ दावा निपटान, भुगतान राशि में किए गए फर्जीवाड़ा सहित अन्य केसों की जांच करने में जुटी रही। दोपहर में सीबीआई टीम की औचक छापेमारी के बाद ईपीएफओ के अधिकारी व कर्मचारी भी तरह तरह के कयास लगाते रहे। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि पीएफ भुगतान में फर्जीवाड़ा होने का पता चला है। संदेह के आधार पर रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। जांच के दौरान फर्जीवाड़ा होने के साक्ष्य मिलने पर रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारी को जांच में शामिल कर नियमानुसार प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी