एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बैन कर दिया गया है बावजूद इसके शहर में धड़ल्ले से इसका कारोबार हो रहा है. इतना ही शहर से बाहर भी इसकी लगातार सप्लाई की जा रही है. शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने एक बार फिर भौंती बाइपास के पास चेकिंग लगाई और इस दौरान प्रतिबंधित थर्मोकोल प्लेट्स से भरा ट्रक पकड़ लिया. ट्रक में थर्मोकोल प्लेटों की 170 बोरियां 850 किलो लोड थीं जिसे टीम ने जब्त कर लिया.


कानपुर (ब्यूरो) बैन प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए टीम ने शहर के अलग-अलग एरिया में देर रात नाका लगाया। पूछताछ में सामने आया कि उक्त गाड़ी रनिया स्थित महावीर थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री से थर्मोकोल प्लेटों को लोड कर कौशांबी विजय ट्रेडर्स में सप्लाई होने के लिए जा रही थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी महावीर थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री की थर्मोकोल प्लेटों की गाडिय़ां पकड़ी जा चुकी हैं।

कूड़ा कॉम्पैक्टर से डैमेज
नगर आयुक्त के आदेश पर जब्त प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को कूड़ा कॉम्पैक्टर गाड़ी से दबवाकर निस्तारण के लिए पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया। जिससे जब्त माल का दुरुपयोग न हो पाए। वहीं, माल मालिक के जुर्माना न जमा करने के कारण ट्रक को नगर निगम परिसर में ही खड़ा करा लिया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार धनंजय, जितेंद्र सिंह, रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive