गुजैनी थाने की पुलिस ने बगैर परमीशन के स्टंटबाजी करने पर पुलिस ने एक कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही बाइकों का एमवी एक्ट में चालान भी काटा है. सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद गुजैनी थाने की पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गंगा बैराज और संजय वन रोड पर पहले भी स्टंट की वजह से हादसे हो चुके हैैं.

कानपुर(ब्यूरो)। गुजैनी थाने की पुलिस ने बगैर परमीशन के स्टंटबाजी करने पर पुलिस ने एक कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही बाइकों का एमवी एक्ट में चालान भी काटा है। सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद गुजैनी थाने की पुलिस ने ये कार्रवाई की है। गंगा बैराज और संजय वन रोड पर पहले भी स्टंट की वजह से हादसे हो चुके हैैं।

वीडियो वायरल होने पर
गुजैनी के रामगोपाल चौराहे के पास एक पार्क में सोमवार को एक बाइक कंपनी ने प्रचार के लिए बाइकों को लगाया था। इसके साथ ही स्टंटबाजी का भी आयोजन किया था। कंपनी की ओर से अए स्टंटबाज अलग-अलग बाइकों से लोहे के एक घेरे में स्टंटबाजी कर रहे थे। वहां मौजूद सैकड़ों लोग तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

परमीशन जरूरी है
थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि बाइकों का एमवी एक्ट के तहत स्टंटबाजी में 15-15 हजार का चालान किया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की गई है। बाइक कंपनी के प्रतिनिधि बगैर किसी परमिशन के कैंप लगाकर स्टंटबाजी कर रहे थे। कंपनी के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि वह सुरक्षा कवच के साथ स्टंटबाजी कर रहे थे। स्टंट करने वाले सभी बाइकसवार बेहद एक्सपर्ट थे, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। पुलिस का तर्क था कि बगैर अनुमति इस तरह के आयोजन नहीं किए जा सकते।

Posted By: Inextlive