-सिटी में चल रहे कई ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में लेटलतीफी और मनमाने तरीके से रेट बढ़ाने पर फ्लैट ओनर्स ने रेरा में दर्ज कराया केस

-टाइम से नहीं मिल रहा पजेशन, मार्च में होनी है 6 से ज्यादा केस की सुनवाई, परेशान केडीए ऑफिसर्स जवाब तैयार करने में जुटे

KANPUR: ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को बनाने में लेटलतीफी, फ्लैट्स के मनमाने तरीके से रेट बढ़ाने को लेकर केडीए पर रेरा का घेरा कसता जा रहा है। एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स के फ्लैट एलॉटीज ने केडीए के खिलाफ यूपी रेरा में केस फाइल कर दिए हैं। मार्च में ही केवल 6 ऐसे केस की सुनवाई यूपी रेरा में होगी। इससे केडीए ऑफिसर्स के चेहरे पर परेशानी की लकीरें नजर आने लगी हैं।

चार साल बाद भी रजिस्ट्री नहीं

दरअसल विकास नगर में केडीए ने सिग्नेचर ग्रींस ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम जुलाई, 2015 को शुरू किया था। यूपी रेरा को दी गई डिटेल के मुताबिक प्रोजेक्ट जुलाई, 2018 में पूरा होना था, लेकिन अभी फ्लैट खरीदने वाले लोगों को पजेशन तो दूर की बात है रजिस्ट्री तक नहीं की जा रही है। मजबूर होकर एलॉटी अब यूपी रेरा में केस फाइल कर रहे हैं। इसी तरह केडीए रेजीडेंसी किदवई नगर प्रोजेक्ट में केडीए ने फ्लैट के रेट 1.35 लाख से लेकर 3.31 लाख तक बढ़ा दिए। इस लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। कई एलॉटीज ने रेरा में केस फाइल किया है। सिग्नेचर ग्रीन्स की तरह रामगंगा टाइप 2 के एलॉटी मो.आमिर ने रजिस्ट्री न किए जाने पर केस फाइल किया है।

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर केस हुए फाइल

इन एलॉटीज ने केस किया

1-नाम- नुपूर बुधोलिया विष्णुपुरी

प्रोजेक्ट--सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर

रीजन-- एग्रीमेंट के मुताबिक रजिस्ट्री व पजेशन नहीं

रेरा में हियरिंग-- 2 मार्च

----------

2

- नाम--मंजू सक्सेना शारदा नगर

प्रोजेक्ट-- सिग्नेचर ग्रींस विकास नगर

रीजन-- प्रोजेक्ट अनकम्प्लीट, फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो रही

रेरा में सुनवाई-- 16 मार्च

---

3

- नाम--मो.आमिर नई सड़क

प्रोजेक्ट -- रामगंगा टाइप 2

वजह-- फुल पेमेंट के बाद रजिस्ट्री नहीं

रेरा में हियरिंग-- 16 मार्च

-----

4

नाम - सुनील मिश्रा किदवई--

प्रोजेक्ट-- केडीए रेंजीडेंसी किदवई नगर

कारण-- केडीए ने अचानक बढ़ाए रेट

रेरा में सुनवाई-- 16 मार्च

----

5

नाम- राकेश अग्रवाल अजीतगंज

प्रोजेक्ट -- केडीए रेजीडेंसी किदवई नगर

वजह-- फ्लैट की कीमत 3.31 बढ़ाया जाना

रेरा में सुनवाई-- 16 मार्च

------------

6

नाम -- नीरज सिंह हंसपुरम

प्रोजेक्ट -- केडीए रेजीडेंसी किदवई नगर

रीजन-- 3.31 लाख रुपए कीमत बढ़ाना

सुनवाई-- 16 मार्च

प्रोजेक्ट--केडीए रेजीडेंसी किदवई नगर

टोटल एरिया-- 12299 स्क्वॉयर

मीटर

2 बीएचके फ्लैट (विद स्टडी रूम)-- 192

2 बीएचके फ्लैट-- 72

प्रोजेक्ट-- सिग्नेचर ग्रीन्स,विकास

नगर

टोटल एरिया-- 44483 स्क्वॉयर मीटर

2 बीएचके फ्लैट-- 552

3 बीएचके फ्लैट-- 576

ओरिजनल स्टार्ट डेट-- 15जुलाई,2015

प्रपोज्ड कम्प्लीशन डेट--14 जुलाई,2018

-- ये सही है रेरा में कई एलॉटीज ने केस किया है। सुनवाई में प्रोजेक्ट लेट होने, रेट बढ़ाने आदि वजहों की जानकारी दी जाएगी। रेरा के डिसीजन का पालन किया जाएगा--एसके नागर, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर

Posted By: Inextlive