सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ केस दर्ज
कानपुर (ब्यूरो) कानपुर शहर में सरकारी जमीन पर भूमाफिया की नजरें काफी समय से हैं। गांधी शांति प्रतिष्ठान की भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि इससे सटी बस्ती को भूमाफिया हटाना चाहते हैं। खादी ग्रामोद्योग महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता का आरोप है कि बस्ती को पुलिस जबरन हटवा रही थी और मौके पर कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं था। गांधी शांति प्रतिष्ठान को खाली कराने का काम पुलिस बल ने शुरू किया था तो सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुंचे थे।
मांगा था कोर्ट का आदेश
विधायक ने न्यायालय का आदेश मांगा तो अपर जिलाधिकारी द्वारा खाली कराने का आदेश दिखाया गया। विधायक के विरोध और लोगों की भीड़ बढऩे पर पुलिस ने कार्रवाई रोक दी थी। इस मामले में कोतवाली के तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
गलत कार्रवाई पर उठाई आवाज
विधायक का कहना है कि वह सरकारी जमीन को बचाने पहुंचे थे, जिस पर पुलिसवाले किसी कॉलोनाइजर को कब्जा दिलाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने पुलिस की गलत कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया तो पुलिस उसे दबाना चाहती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह इस प्रकरण को लेकर तहरीर देंगे और मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे।