kanpur@inext.co.in kanpur : कैटिल कैचिंग दस्ते पर पथराव करने टीम की गाडि़यों में आग लगाने की कोशिश करने और लाउडस

-सदन में पार्षदों के विरोध के बाद आनन-फानन में कैटिल कैचिंग प्रभारी डॉ। एके सिंह ने दर्ज कराया केस

-चार दिन पहले चकेरी के गदियाने में चट्टा हटाओ अभियान के दौरान टीम पर हआ था पथराव

>kanpur@inext.co.in

kanpur : कैटिल कैचिंग दस्ते पर पथराव करने, टीम की गाडि़यों में आग लगाने की कोशिश करने और लाउडस्पीकर से दंगे का एलान करने के आरोप में पूर्व पार्षद अहसान खां और 500 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चकेरी थाने में रिपोर्ट प्रभारी कैटिल कैचिंग डॉ। एके सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई।

पहले एफआईआर फिर चलेगा सदन

तहरीर में एके सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को उनकी टीम चट्टा हटाओ अभियान के तहत चकेरी के गदियाना में गई थी। पशुओं को जब्त करने की तैयारी चल रही थी कि पूर्व पार्षद अहसान खां करीब 500 महिला-पुरुषों के साथ वहां पहुंच गए। अहसान ने लोगों को भड़काया जिसके बाद उनकी टीम पर पथराव हो गया। टीम में मौजूद महापौर प्रमिला पांडेय के भी एक पत्थर लगा, जिससे वे जख्मी हो गईं। महापौर पर हमले को लेकर पूरा सदन एकजुट हो गया। जमकर हंगामा हुआ। सदन में काली पर्चियां उड़ाई गईं। पार्षद नवीन पंडित और सौरभ देव ने एफआईआर दर्ज होने के बाद ही सदन चलने की बात कही। फिर चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई।

इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट

147- बलवा करने पर

323 - जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने पर

427 - 50 रुपए या उससे अधिक नुकसान की चेष्टा करने पर

336- मानव जीवन या किसी की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने पर

353 - लोकसेवक में भय उत्पन्न करने पर

504 - शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना

Posted By: Inextlive