बिठूर थाना क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने शनिवार देर रात अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी. सडक़ पर गिरे बाइक सवार को कार चालक दूर तक खींचता ले गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बाइक सवार ने पुलिस कर्मियों को मोबाइल नंबर देकर परिवार में हादसे की जानकारी देने को कहा. इलाज शुरू होने के चंद घंटों बाद ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया

कानपुर(ब्यूरो)। बिठूर थाना क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर के सामने शनिवार देर रात अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। सडक़ पर गिरे बाइक सवार को कार चालक दूर तक खींचता ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बाइक सवार ने पुलिस कर्मियों को मोबाइल नंबर देकर परिवार में हादसे की जानकारी देने को कहा। इलाज शुरू होने के चंद घंटों बाद ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया।

बाइक लेकर सब्जी बेचने जाते वक्त
चौबेपुर के बूढऩपुर गांव निवासी 65 साल के शिवराज वर्मा सब्जी विक्रेता थे। उनके इकलौते बेटे ईशू उर्फ बउआ ने बताया कि उसके पिता पिछले 14 वर्षों से नवाबगंज सब्जी मंडी में बाइक से सब्जी ले जाकर लगाते थे। उसने बताया कि शनिवार देर रात तीन बजे अपनी बाइक से पालक लादकर मंडी जा रहे थे। अभी वह बिठूर थानाक्षेत्र के मैनावती मार्ग पर इस्कान मंदिर के सामने पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही लग्जरी कार उन्हें टक्कर मार दी और काफी दूर तक कार सवार उनके पिता को घसीटते हुए ले गए।

हादसे में कार व बाइक हो गई क्षतिग्रस्त
हादसा इतना भीषण था कि कार व बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। बेटे ने बताया कि पुलिस के पहुंचने पर उसके पिता की सांसे चल रही थी। पिता फोन नहीं रखते थे, लेकिन उन्होंने ही सिपाहियों को उसका नंबर बताया। पुलिस ने नाजुक हालत में पिता को हैलट भिजवाया। घटना की जानकारी होते ही उसने बगल में रहने वाले चचेरे भाई शैलेंद्र को दी। वे लोग आनन-फानन हैलट पहुंचे, जहां इमरजेंसी में पहुंचे ही उनकी मौत हो गई। बिठूर पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, मामले में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive