पुलिस को 80 करोड़ का बिल भेजेगा कैंट बोर्ड
कानपुर(ब्यूरो)। कैंट बोर्ड उत्तर प्रदेश पुलिस की कॉलोनियों पर बकाया 80 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स वसूलने के लिए बिल भेजेगा। थर्सडे को हुई कार्यकारिणी की बैठक में बिल भेजे जाने को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ है। बोर्ड बैठक में एक करोड़ तीन लाख रुपये के विभिन्न डेवलपमेंट वर्क को भी स्वीकृति दी गई। बैठक में डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ ङ्क्षसह के सिटी आगमन को लेकर परिषद की ओर से की जाने वाली तैयारी पर भी चर्चा हुई।
2007 से नहीं जमा कियाछावनी परिषद की बैठक ब्रिगेडियर नंदा कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कैंट विधायक मो। हसन रूमी, मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल और मनोनीत सदस्य लखनलाल ओमर शामिल हुए। उन्होंने ने बताया कि बैठक में पुलिस विभाग की कॉलोनियों का बकाया टैक्स सबसे अहम मुद्दा रहा। विभाग की कॉलोनियों का टैक्स साल 2007 से बाकी है। बकाया धनराशि 80,62,28,472 रुपये हो चुकी है। दोबारा होगी नीलामी
सालों से बकाया जमा नहीं होने की वजह से बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को बिल भेजने का निर्णय लिया है। इसके अलावा 10 नंबर कैंटीन में 10 दुकानें बनाए जाने और महात्मा गांधी पार्क के इंट्री फीस और पार्किंग शुल्क के लिए दोबारा ठेका नीलामी कराने का फैसला किया है। सीवर, नाली, रोड, वाटर हार्वेङ्क्षस्टग, सबमर्सिबल पंप व हैंडपंप समेत अन्य विकास कार्यों के लिए एक करोड़ तीन लाख सत्तर हजार रुपये के प्रस्तावों को भी अनुमोदित किया गया है।