- जेल वार्डन, फायरमैन व घुड़सवार पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा सैटरडे और संडे को

KANPUR : उप्र कारागार प्रशासन व सुधार विभाग में जेल वार्डन, फायरमैन व घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा सैटरडे और संडे को जिले के 56 केंद्रों में होगी। डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को पूरी तरह फॉलो किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे तक होगी। परीक्षा के दौरान सॉल्वर गिरोह पर एसटीएफ की भी निगाह रहेगी। वहीं सर्विलांस टीम भी एक्टिव रहेगी। कैंडिडेट अपने साथ कोई भी इलेक्ट्रिॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकेंगे।

इन बातों का रखना होगा ध्यान

-कैंडिडेट को प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार भी लाना अनिवार्य होगा।

- कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक रूम में केवल 24 कैंडिडेट बैठेंगे

- तीनों पदों की लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

- हर परीक्षा केंद्र में एक निरीक्षक को बतौर प्रभारी तैनात किया जाएगा

कुल सेंटर : 56

कुल पद : 5805

सीओ : 11

इंस्पेक्टर : 56

दारोगा :132

हेड कांस्टेबिल : 56

कांस्टेबिल : 168

महिला कांस्टेबिल : 56

Posted By: Inextlive