सपा ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बदतर कर दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे फिर से चुस्त दुरुस्त कर गुंडों के हौसले पस्त किए. अब खुद गुंडे मानते हैं कि बाहर रहने से अच्छा जेल जाना है. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में बहुत कट्टे बनते और चलते थे. आज किसी माई के लाल में दम नहीं है जो यूपी मेें कट्टा बना और चला सके. बड़े-बड़े माफिया जिनके पास सपा-बसपा के शासन में आलीशान महल थे. उनकी क्या स्थिति हुई सभी जानते हैं. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह ने वेडनसडे को कैंट क्षेत्र में हुई चुनावी सभा में कही. वे बाबूपुरवा में भाजपा कैंट से प्रत्याशी रघुनंदन सिंह भदौरिया के समर्थन में वह चुनाव प्रचार करने आए थे.

कानपुर (ब्यूरो) डिफेंस मिनिस्टर ने कहा कि सपा नेता समाजवाद की बात करते हैं लेकिन समाजवाद उन्हें छू तक नहीं गया। समाजवादी वह होता है जो आम जनता के भय और भूख को समाप्त कर सके। वो काम तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर रहे हैं, इसलिए सच्चे अर्थों में समाजवादी तो वही हैं। कोरोना काल के दौरान जब लाकडाउन हो गया था और तमाम उद्योग बंद हो गए थे, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात की ङ्क्षचता की कि देश में कोई भूखा न रहे। आज भी देश के 80 करोड़ लोगों को फ्रीराशन मिल रहा है।

भारत आज ताकतवर देश
उन्होंने कहा कि 2014 के अपने मेनीफेस्टो में किए हर वादे को भाजपा ने पूरा किया है.इसी तरह 2019 के घोषणा पत्र के सभी वादों को भी पूरा किया जाएगा। भाजपा विश्वास का संकट पैदा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि आज भारत एक ताकतवर देश है। वह बाउंड्री के अंदर भी मार सकता है और बाउंड्री के बाहर भी। जनसभा में भाजपा प्रत्याशी रघुनंदन भदौरिया, कानपुर प्रभारी विजय बहादुर पाठक, सांसद सत्यदेव पचौरी, पूर्व महापौर रवीन्द्र पाटनी आदि मौजूद रहे।

कैंटोनमेंट एक्ट में हो रहा संशोधन
रक्षा मंत्री ने कहा कि कैंटोनमेंट क्षेत्र में सभी को मालिकाना हक मिल सके, इसके लिए कैंटोनमेंट एक्ट में संशोधन लेकर आ रहे हैं। यह संशोधन लोकसभा के अगले सत्र में संसद में पेश किया जाएगा। इससे यहां रहने वालों को सुविधाएं मिल सकेंगी।

Posted By: Inextlive