कानपुर में तीसरे चरण में 20 फरवरी को होने वाले वोटिंग के लिए शुक्रवार शाम 6 बजे प्रचार थम गया. अब कोई भी प्रत्याशी या नेता रैली जनसभा या डोर टू डोर कैंपेन नहीं कर सकता. अब सिर्फ अखबारों में विज्ञापन के जरिए और सोशल मीडिया पर ही प्रचार किया जा सकता है. हालांकि प्रत्याशियों के बाहर निकलने पर रोक नहीं है. एक प्रत्याशी की तीन गाडिय़ों को मूवमेंट की मंजूरी दी गई है. जिनमें एक प्रत्याशी एक एजेंट और एक पार्टी के नाम पर गाड़ी शामिल है. यानि प्रत्याशियों और नेताओं के बाद अब जनता की बारी है. जो संडे सुबह वोट के जरिए अपना फैसला देगी.
By: Inextlive
Updated Date: Fri, 18 Feb 2022 11:16 PM (IST)
कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे शाम से सड़क पर चुनाव प्रचार बंद होते ही सोशल मीडिया पर प्रचार तेज हो गया है। प्रत्याशी व उनके समर्थक फेसबुक, ट्विटर व वॉट्सएप के जरिए वोटर्स से जिताने की अपील कर रहे हैं। रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि इलेक्शन कमीशन ने अभी तक किसी प्रकार का ऐसा नियम नहीं बनाया है, जिसमें सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार न करने का उल्लेख हो। ऐसे में कोई भी प्रत्याशी या राजनीतिक दल व्यक्तिगत तौर पर मैसेज या फोन करके अपनी पार्टी को वोट देने की अपील कर सकता है।
Posted By: Inextlive