kanpur@inext.co.in kanpur: महाराजपुर में युवक को फोनकर घर से बुलाया गया. इसके बाद उसे शराब पिला

- महाराजपुर के छतमरा में हत्या कर फेंके गए अज्ञात शव की पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर परिजनों ने की शिनाख्त

- हत्या के बाद शव को केमिकल डालकर जलाया गया, गुजरात में नौकर करता था युवक, छुट्टी पर आया था घर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: महाराजपुर में युवक को फोनकर घर से बुलाया गया। इसके बाद उसे शराब पिलाई गई और नशे में चूर होने पर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को केमिकल डालकर जलाने की भी कोशिश हुई। इधर घरवाले बेटे की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। तभी उन्हें छतमरा में पुलिस को अज्ञात शव मिलने की जानकारी हुई। परिजन अनहोनी की आशंका लिए बदहवास हालत में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। अज्ञात शव उनके बेटे का ही था। युवक गुजरात में ड्राइवर था और छुट्टी पर घर आया था। परिजनों के मुताबिक 1 फरवरी की शाम दो लोगों ने उसे फोन करके बुलाया था।

सीडीआर से मिलेगा सुराग

नरवल निवासी ओम प्रकाश के परिवार में पत्नी सुशीला और चार बेटे आशीष, अशोक, पवन और छोटू थे। 24 साल का पवन गुजरात में किसी कंपनी में ड्राइवर था। वह 22 दिसंबर को घर बनवाने के लिए छुट्टी पर आया था। परिजनों के मुताबिक बिल्डिंग मैटीरियल आना था। जिसके लिए पवन के पास 50 हजार रुपये थे। 1 फरवरी की शाम उसके पास फोन आया। बात करते हुए पवन बाहर चला गया और उसके बाद वापस नहीं आया। पुलिस के मुताबिक, हत्यारों तक पहुंचने के लिए पवन के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है।

बचने के लिए किया संघर्ष

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बॉडी में कॉन्ट्रैक्शन मिला है। मतलब पवन ने हत्यारोपियों से संघर्ष किया लेकिन वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या एक से अधिक थी। जिसकी वजह से वह खुद का बचा नहीं सका। ये भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वालों ने उसे शराब पिलाई, उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लाश पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे फूंकने की कोशिश भी की गई।

इन बिंदुओं पर काम कर रही पुलिस

- सीडीआर में आखिरी कॉल करने वालों से इंटेरोगेशन

- घटनास्थल की बीटीएस कलेक्ट कर

- जिस केमिकल से पवन को जलाया गया, उसकी उपलब्धता की जानकारी

- पवन के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन

- आस पास की शराब की दुकानों से जानकारी

- घटनास्थल के आसपास टायरों के निशान की पड़ताल कर।

अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से जो सुराग मिले हैं उनकी मदद से हत्यापोरियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बृजेश श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive