मंत्री के पहुंचते शिकायतों का लग गया अंबार
कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर मंडल के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद संडे को चौबेपुर के मरियानी गांव पहुंचे और चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। हाईवे का धीमा निर्माण देखकर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस रफ्तार से तो 10 साल में भी निर्माण पूरा नहीं हो पाएगा। इस दौरान शिकायत करने वालों की भीड़ लग गई। व्यवस्था बिगड़ी तो डीएम को स्वयं संचालन संभालना पड़ा। प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि अब ऐसे नहीं चलेगा। शिकायतों के प्रति जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही होगी। चौपाल करीब डेढ़ घंटे तक चली। मंत्री ने आदेश दिया कि तीन दिन में शिकायतों का निस्तारण किया जाए।
15 दिन में रिपोर्ट कार्ड
प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने मंच पर पहुंचकर जैसे ही समस्याएं पूछीं तो शिकायतों की झड़ी लग गई। मंत्री ने कहा कि हमें पता है कि चौपाल से पहले गांव में सब कुछ ठीक हो जाता है। अब इस गांव में हैंडपंप सुधर गए होंगे और सडक़ों की सफाई भी हो गई होगी, लेकिन इस तरह से नहीं चलेगा। अधिकारी अपने कार्य का रवैया बदलें और जनता की शिकायतों का तत्काल निराकरण कराएं। प्रदेश सरकार के मंत्री 15 दिनों के भीतर गांवों में पहुंच कर रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
चौपाल में चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण ङ्क्षसह व व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी शिकायतें सुनीं। डीएम नेहा शर्मा व आईजी प्रशांत कुमार, एसपी आउटर अजीत सिन्हा मौजूद रहे। सांसद अशोक रावत व विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। प्रभारी मंत्री के समक्ष 14 शिकायतें लेखपाल की कार्यशैली को लेकर पहुंचीं। अवैध खनन पर कराएं कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री ने अवैध मिट्टी खनन की शिकायतें मिलने पर डीएम से कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई कराएं। उनके संबोधन के बीच में अचानक माइक बन्द हो गया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि माइक वाला सपाई है या बसपाई। डीएम ने सभी मामलो में एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं।