- शहर में 7 सेंटर्स पर कराए जाए रहे हैं सीए एग्जाम, मई में लॉकडाउन के चलते कर दिए गए थे पोस्टपोन

KANPUR : कोरोना महामारी के कारण मई में नहीं सके सीए के एग्जाम अब शुरू हो गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया ने कोविड प्रोटोकॉल के चलते कई बदलाव किए गए हैं। सिटी में चार की जगह सात सेंटर बनाए गए हैं। सीए की वर्ष में दो बार मई और नवंबर में एग्जाम होते हैं। इस बार मई में परीक्षाएं ना हो पाने की वजह से नवंबर में दोनों परीक्षाएं कराई जा रही हैं। दो दिन पहले ये परीक्षाएं शुरू हो गई हैं।

कहां-कहां बने एग्जाम सेंटर?

शहर में शिक्षा निकेतन, सेंट जेवियर्स, कानपुर विद्या मंदिर, सेठ मोती लाल खेडिया, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शिवाजी इंटर कॉलेज, श्री ओमर वैश्य विद्यापीठ को एग्जाम सेंटर बनाया गया है। यहां 650 कैंडिडेट्स एग्जाम दे रहे हैं। परीक्षा के बाद कापियों के पैकेट बनाकर दिल्ली स्थित मुख्यालय भेजे जा रहे हैं। जहां कॉपियों को स्कैन करके अपलोड किया जा रहा है जिससे परीक्षकों को कापियों को हाथ से ना छूना पड़े और वे ऑनलाइन ही इन्हें चेक कर लें।

आप्ट आउट विकल्प

कैंडिडेट्स को भी छूट दी गई है कि अगर उनके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित है या उनका घर कंटेनमेंट जोन में आ रहा है तो वह आप्ट आउट विकल्प अपना सकते हैं। इसके तहत उनकी परीक्षाएं अलग से जनवरी के अंत या फरवरी में कराई जाएंगी। केंद्रीय परिषद सदस्य मनु अग्रवाल ने बताया कि स्टूडेंट्स के पास एग्जाम के दौरान किसी भी समय यह विकल्प अपनाने का मौका है।

Posted By: Inextlive