चिडि़याघर में बनेगा बटरफ्लाई पार्क
एक्सक्लूसिव
- दर्शकों को आकर्षित करने के लिए जू प्रबंधन का नया प्रयास - प्रदेश में किसी अन्य चिडि़याघर में नहीं है इस तरह का पार्क >kanpur@inext.co.in KANPUR : चिडि़याघर में आने वाले दर्शकों को अब बहुत जल्द तरह-तरह की तितलियां फूलों पर मंडराती दिखेंगी। इसके लिए वहां बटरफ्लाई पार्क की स्थापना की जा रही है। कमिश्नर ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है और उम्मीद है कि अगले महीने तक इसके लिए धन जारी हो जाएगा। एक एकड़ में बनेगा एक साल के अंदर बाघिन तृषा व चिम्पैंजी छज्जू की मौत के बाद चिडि़याघर में सूनापन आ गया है। इस सूनेपन को दूर करने के लिए अब बटरफ्लाई पार्क की स्थापना की जा रही है। करीब एक एकड़ भूमि पर यह पार्क बनेगा। जिसमें देश ही नहीं विदेशों से लाई गई तितलियां देखने को मिलेंगी। तितलियां फूलों पर मंडराएंगीबटरफ्लाई पार्क में फूलों की खेती भी की जाएगी। जिससे पार्क की तितलियां वहीं पर उन फूलों पर मंडराएंगी। इससे मोहक नजारा तो बनेगा ही साथ में फोटो खींचने वालों के लिए एक अच्छा दृश्य कैमरे में कैद करने के लिए होगा। बटरफ्लाई पार्क का पूरा नक्शा तैयार कर शासन को भेजा गया है। इस पार्क की लोकेशन जू के मध्य हिस्से में रखी गई है। इस तरह का बटरफ्लाई पार्क प्रदेश के किसी अन्य चिडि़याघर में नहीं है।
कमिश्नर ने दी हरी झंडी पिछली समग्र विकास की बैठक में जू डायरेक्टर के इस प्रस्ताव को कमिश्नर ने पूरी तरह से समझा। प्रस्ताव में मामूली संशोधन करने के बाद हरी झंडी देते हुए बजट पास करने के लिए शासन को भेज दिया। मई माह तक शासन द्वारा इस पर मुहर लगने की पूरी संभावना है। ::::::::::::::::::::::::::::::: ' जू में बटरफ्लाई पार्क का निर्माण किया जाएगा। इससे जू की तरफ लोग आकर्षित होंगे। प्रस्ताव को शासन के पास भेज दिया गया है.' मो। इफ्तिखारुद्दीन, कमिश्नर कानपुर मण्डल