सब लोग मुझे माफ करना... सुसाइड नोट में ये लिखकर सिविल लाइंस के योग टावर निवासी कपड़ा कारोबारी प्रशांत डालमिया ने मंगलवार दोपहर अपने फ्लैट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 704 में रहने वाले 52 साल के प्रशांत डालमिया कपड़ा कारोबारी थे. उनकी जनरलगंज में कपड़े की दुकान है. परिवार में पत्नी दिव्या और दो बेटियां मल्लिका और वेदिका हैं. दोनों बंगलुरू और पुणे में रहकर पढ़ाई कर रही हैं. पिछले महीने प्रशांत के ससुर की तबीयत खराब हो गई थी जिसके चलते पत्नी और बेटियां वहां देखने गई थीं.


कानपुर (ब्यूरो) मंगलवार दोपहर कारोबारी का ड्राइवर अश्विनी फ्लैट पर उन्हें लेने पहुंचा। कई बार बेल बजाने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इस पर उसने स्वरूप नगर में रहने वाले उनके बड़े भाई डॉ। दीपक डालमिया को फोन कर घटना की जानकारी दी। डॉ। दीपक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसीपी कर्नलगंज मो। अकमल खां और ग्वालटोली थाना पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची। टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में प्रशांत का शव फंदे पर लटकता मिला। छोटे भाई का शव देखकर डॉ। दीपक का रो-रोकर बुराहाल हो गया। उन्होंने उनकी पत्नी दिव्या और बेटियों को सूचना दी। जिसके बाद सभी फ्लाइट से रवाना हो गए। कारोबारी के आत्महत्या करने की सूचना पर उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के साथ ही कई व्यापारी पहुंचे।
- जांच में पता चला कि कारोबारी ने कोरोना काल में कर्ज लिया था जिसकी वजह से वे डिप्रेशन में चल रहे थे। सुसाइड नोट में उन्होंने कुछ व्यापारियों के लेनदेन की बात भी लिखी है मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। - मो। अकमल खां, एसीपी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive