फर्जी कंपनियां दिखाकर कारोबारी से 3.64 करोड़ की ठगी
कानपुर (ब्यूरो)। ग्वालटोली में फर्जी कंपनियां दिखाकर धागा कारोबारी से 3.64 करोड़ की ठगी कर ली गई। कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। कमिश्नर के आदेश पर ग्वालटोली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मैकराबर्टगंज निवासी मनीष चोखानी ने बताया कि उनकी पत्नी रिंशू चोखानी के नाम पर मेसर्स चोखानी यार्न रजिस्टर्ड है। व्यापार के दौरान करीब तीन साल पहले उनकी मुलाकात चमनगंज के सईदाबाद निवासी तौसीफ से हुई थी। तगादा करने पर जाने सेमाल दिलवाया, पेमेंट नहीं किया
पीडि़त ने बताया कि तौसीफ की फर्म मेसर्स सजदा टेक्सटाइल के साथ व्यापार शुरू हुआ था। इसके बाद तौसीफ ने अपने साथी चमनगंज निवसी नदीम कमर से मुलाकात कराई और साथ में धागे का व्यापार शुरू करने की बात कही। आरोप कि दोनों ने षडयंत्र रचते हुए कई फर्जी कंपनियां दिखाकर करीब चार करोड़ का माल दिलवाया था। कुल 4.71 करोड़ के माल के बदले अब तक उन्हें सिर्फ 1.07 करोड़ रुपये का ही भुगतान किया। 3.64 करोड़ का भुगतान शेष है। तगादा करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि पीडि़त कारोबारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।