व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर (ब्यूरो)। नजीराबाद थानाक्षेत्र में विज्ञापन का काम करने वाले व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति ने झांसी में रहने वाले साले को घटना की जानकारी दी, तो उनके होश उड़ गए। मृतका के भाई का आरोप है, कि उन्होंने वीडियो कॉल कर दिखाने के लिए कहा तो पति ने साफ इन्कार कर दिया। जिसके बाद वे शहर आने के लिए तुरंत निकल पड़े। मायके पक्ष के लोगों ने घटना छिपाकर अनहोनी की आशंका जाहिर की है।24 साल पहले हुई थी शादी
झांसी निवासी देवेंद्र आर्या ने पुलिस को बताया कि उनकी 48 साल की बहन हेमा गुप्ता की शादी 24 साल पहले आरके नगर निवासी विज्ञापन का काम करने वाले व्यापारी चंद्र प्रकाश गुप्ता से हुई थी। बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। 12 मई को उनकी 25 वीं सालगिराह थी। देवेंद्र और लखनऊ निवासी भाई सुजीत ने बताया कि 26 मार्च की रात दो बजे चंद्रप्रकाश ने फोन पर बताया कि उनकी बहन की हालत बेहद खराब है। वे लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक फिर से फोन आया और कहा कि हेमा की मौत हो गई है। जिससे वे लोग घबरा गए।ये है आरोप
आरोप है, कि उन्होंने चंद्रप्रकाश से वीडियो कॉल पर बहन को दिखाने के लिए कहा तो आनाकानी करते हुए उन्होंने फोन काट दिया। आरोप है, कि दोबारा फोन करने पर उन्होंने गैस बनने के बाद मौत की बात कही। बताया कि उन लोगों को विश्वास नहीं हुआ तो ससुराल वालों को कॉल करके वजह पूछी तो किसी ने हार्टअटैक तो किसी ने फूड पॉइजनिंग बताया। जिससे उन लोगों को मामला गड़बड़ लगा। बताया कि इसके बाद वे लोग तुरंत बहन के घर जाने के लिए निकल पड़े। पहुंचने पर देखा कि उन लोगों का इन्तजार किए बगैर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार वाले ले जा रहे थे। मौत की सही वजह नहीं बताने पर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका के बच्चों आस्था और सांजली का रो-रोकर बुरा हाल था। देवेंद्र का कहना था कि हालांकि, आस्था मुंबई में रहकर पढ़ाई कर रही है, लेकिन सांजली कुछ नहीं बता सकी। भाइयों का आरोप था कि बहन के साथ कोई न कोई घटना जरूर हुई है। लेकिन लोग गोलमोल जवाब दे रहे हैं। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद परिजनों की तहरीर आगे की कार्रवाई की जाएगी।