प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से कारोबार, फिर पकड़ी 300 किलो
कानपुर (ब्यूरो) नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि अफीम कोठी चौराहे पर एक ई रिक्शा में दस बोरियों में लगभग तीन क्विंटल बैन पॉलीथीन के कैरी बैग लोड थे। पूछताछ में पता चला कि पॉलिथीन को ट्रांसपोर्ट नगर से नयागंज स्थित अलग-अलग व्यापारियों को सप्लाई करने ले जाया जा रहा था। पकड़े गए माल को जब्त कर तत्काल पनकी कूड़ा प्लांट निस्तारण के लिए भिजवा दिया गया है।
50 हजार की पेनाल्टी
वहीं, राजस्व निरीक्षक दिग्विजय नाथ द्वारा माल मालिक सत्य देव गुप्ता से पचास हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार रामनरेश, इंद्रजीत, भूपेंद्र, राजेश, राज नारायण, जितेंद्र बहादुर, धनंजय, जितेंद्र आदि शामिल रहे। प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण ने कहा कि इस तरह क अभियान आगे भी चलाया जाएगा, ताकि बैन प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लगाया जा सके।