पैसेंजर्स न मिलने से डिपो में खड़ी की बसें
- एमडी के आदेशानुसार पैसेंजर्स की संख्या को देखते हुए रूट में भेजी जाएं बसें
KANPUR:एक हफ्ते से शहर में लॉकडाउन के चलते ट्रेनों के साथ रोडवेज बसों के पैसेंजर्स की संख्या भी काफी कम हो गई है। झकरकटी बस अड्डे पर पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहता है। पैसेंजर्स न होने से अधिकारियों ने 100 से अधिक बसों को डिपो में खड़ा करा दिया है। कुछ बसों को डिमांड के मुताबिक, रूट पर जाने के लिए झकरकटी बस अड्डा भेज दिया जाता है। जिस रूट के पैसेंजर्स कम होते हैं, उन्हें दूसरी बसों में बैठा उनके गंतव्य के नजदीकी इलाकों तक पहुंचा दिया जाता है। जहां से वह दूसरी रोडवेज बस के माध्यम से अपने एरिया तक पहुंच रहे हैं। रोडवेज अधिकारी के मुताबिक, खाली बसों को दौड़ाने से विभाग को नुकसान हो रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, 50 परसेंट से कम पैसेंजर्स होने पर बसों का संचालन न करने का आदेश दिया है।