तिवारीपुर में बनेगा बस टर्मिनल
- प्रयागराज, फतेहपुर से आने वाली करीब 500 बसों के लिए सरसौल के पास तिवारीपुर में 5 एकड़ जमीन फाइनल
-जाम व पॉल्यूशन की समस्या कम करने के लिए शहर के हर एंट्री प्वाइंट पर बनेंगे बस टर्मिनल KANPUR: झकरकटी बस अड्डे में बढ़ते पैसेंजर लोड और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सिटी के हर एक एंट्री प्वाइंट पर बस टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए जमीनों का सर्वे भी कराया जा रहा है। वहीं प्रयागराज, फतेहपुर से कानपुर आने वाली 400 से 500 रोडवेज बसों के लिए सरसौल के पास तिवारीपुर में 5 एकड़ जमीन (2 गाटा) को चिन्हित किया गया है। फ्राइडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएम से यूपीएसआरटीसी के बस स्टेशनों के लिए जमीन के पुनर्ग्रहण करने और इस जमीन का यूज बस स्टेशन के रूप में करने के लिए एक प्रस्ताव भेजने को कहा है।रिंग रोड से भ्ाी जुड़ेंगे
कानपुर की सड़कों पर दिन प्रतिदिन गहराती जाम की समस्या का हल निकालने के लिए कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने शहर के हर एंट्री प्वाइंट पर बस स्टैंड बनाने की प्लानिंग तैयार की है। इन बस स्टैंड को प्रस्तावित रिंग रोड के एलाइनमेंट से भी जोड़ा जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अतुल कुमार, एसडीएम नर्वल, तहसीलदार नर्वल, आरएम रोडवेज और पीडब्लूडी के अधिकारी मौजूद रहे।
डेली 1200 बसें कमिश्नर ने कहा कि कानपुर के लिए प्रस्तावित आउटर रिंग रोड के पास हर नेशनल हाइवे के एंट्री प्वाइंट पर बस स्टैंड यहां के जाम की समस्या को काफी हद तक हल करेगा। बता दें कि कानपुर में रोजाना करीब 1200 से अधिक रोडवेज बसों का आना-जाना है। रोडवेज बसों का लोड कम होने से पॉल्यूशन भी कम होगा और फेयर में भी कमी आएगी। 1 महीने में जमीन चिन्हित करें कमिश्नर ने आउटर रिंग रोड से जुड़े एंट्री प्वाइंट पर बस स्टेशन बनाने के लिए अगले 1 महीने में 3 से 5 एकड़ जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एडीएम फाइनेंस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह कमिश्नर ने केडीए वीसी को निर्देश दिए कि अगले 20 दिनों में सिग्नेचर सिटी क्षेत्र में निर्माणाधीन नए बस स्टेशन के पेंडिंग कंस्ट्रक्शन वर्क पूरे करें।